अपनी मां के साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण, बदला-बदला सा दिखा लुक

advertise here
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी के बाद कोई फिल्म अब तक नहीं की है. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर वो अपने पिता के एक कार्यक्रम में रणवीर के साथ नजर आई थीं. फंक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा था. और अब वो मुंबई में शनिवार की दोपहर को अपनी मां उज्जला के साथ नजर आईं. अपनी मां के साथ दिखीं दीपिका दीपिका पादुकोण को शनिवार को उनकी मां उज्जला के साथ स्पॉट किया गया. दीपिका पादुकोण और उनकी मां उज्जला को मुंबई में एक सैलून से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान दीपिका बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आ रही थीं. दीपिका का लुक बेहद कैजुअल था लेकिन वो खुले हुए बाल के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई नजर आईं. दीपिका के इस बदले हुए लुक को देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. View this post on Instagram @deepikapadukone #deepikapadukone with mom @ujjalapadukone #ujjalapadukone clicked today in the City . #bandra190 #bollywood #photography #paparazzi #mumbai #india #instagram #yogenshah @yogenshah_s A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Feb 16, 2019 at 1:03am PST ‘छपाक’ में आएंगी दीपिका नजर आपको बता दें कि, दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग शुरू की है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद दीपिका ने ही अपने सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने खुद ही एक पीले रंग का दुपट्टा शेयर किया था, जिस पर तेजाब के छींटे गिरे हुए थे. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. View this post on Instagram @deepikapadukone #deepikapadukone with mom @ujjalapadukone #ujjalapadukone clicked today in the City . #bollywood #photography #paparazzi #mumbai #india #instagram #yogenshah @yogenshah_s A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on Feb 16, 2019 at 1:01am PST

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SYd3Wm
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment