लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भारत ने हाल में Pulwama आतंकी हमले का जवाब देते हुए Air Strikeकी। इसके बाद से Pakistan बौखलाया नजर आ रहा है। अब दोनों ओर से गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में भारतीय फिल्मों को बैन करने का फैसला लिया है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि अब से कोई भी भारतीय फिल्में और विज्ञापन पाकिस्तान में रिलीज नहीं किए जाएंगे। पर अब पड़ोसी देश के इस फरमान के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) भी एक्शन में आ गया है।

पुलवामा अटैक के बाद से भारत के निर्माताओं ने पहले ही पाकिस्तान में फिल्मों की रिलीज रद्द करने का फैसला ले लिया था। अब मंगलवार को AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। AICWA ने लेटर में लिखा, 'भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर पाकिस्तान में बैन लगने के बाद हम पूरी फिल्म और मीडिया एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना दिए जाने का अनुरोध करते हैं।'
All India Cine Workers Assn in a letter to pm modi in regards with Pakistan's ban on release of Indian Movie or content in Pak:AICWA on behalf of entire film&media fraternity would demand complete shut down on issuing any Visa to pakistani actors ,Film Association&Media Fraternity pic.twitter.com/Yo5BJ07w5q
— ANI (@ANI) February 26, 2019

आगे लिखा गया, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार ठोस कार्यवाही करे और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी फंडिंग करने वाले देशों पर सख्त प्रतिबंध लगाए। 1.3 बिलियन का पूरा देश पाकिस्तान के इस आतंकी प्रायोजक अपराधियों से लड़ने में आपके साथ है।'

इस खत में आगे लिखा है, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भारतीय वायुसेना, भारत सरकार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस तरह का साहसी और जिम्मेदार जवाब देने के लिए गर्व है। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार ऐसा करना जारी रखेगी। हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही भारत के 1.3 अरब लोगों द्वारा किए गए इस अनुरोध को जारी करने का विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को आदेश देंगे।' अब देखना होगा की भारत सरकार पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने के अनुरोध पर क्या फैसला लेती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss