झांसी की रानी नहीं, किम जोंग उन हैं ममता बनर्जी : गिरिराज सिंह

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

तृणमूल कांग्रेस द्वारा ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मॉडर्न झांसी की रानी कहने वाली बात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गिरीराज सिंह ने कहा है कि शायद झांसी की रानी के ऊपर ये गाली है. ये पुतना हो सकती हैं, झांसी की रानी नहीं बन सकती हैं. ये किम जोंग उन हो सकती हैं. #WATCH Union Minister Giriraj Singh on reports that TMC said West Bengal CM Mamata Banerjee is the Jhansi ki Rani of the modern times: Shayad Jhansi ki Rani ke upar ye gaali hai. Ye Putana (demoness) ho sakti hain Jhansi Ki Rani nahi ban sakti hain. Ye Kim Jong Un ho sakti hain.. pic.twitter.com/320x2uWAuc — ANI (@ANI) February 8, 2019 गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी किम जोंग उन की तरह हैं. वो अपनी आलोचना करने वाले लोगों को किम जोंग उन की तरह मरवा देती हैं. किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के तानाशाह हैं.सिंह ने कहा कि हमारे देश में पश्चिम बंगाल ही एक ऐसा राज्य है, जहां लोकतंत्र नहीं मौजूद. यहां उनके खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों की आवाज को बंद कर दिया जाता है. इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच गतिरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'सुपर नौटंकी मास्टर' हैं. सीबीआई अधिकारियों के एक दल को रविवार को कोलकाता में उस वक्त कथित तौर पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था, जब वे चिटफंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ के लिए वहां पहुंचे थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment