लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

डांस रियलिटी शो 'Super Dancer Chapter 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में इस शो में बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता Jeetendra एक्ट्रेस Jaya Prada पहुंचे। इस शो में जितेंद्र के सामने बच्चों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर वे अवाक रह गए। जितेंद्र और जया प्रदा ने 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के सेट पर बताया कि दोनों को ही ये शो बहुत पसंद है और दोनों ने अपने कई किस्से शेयर किए।

शो के कंटेस्टेंट्स तेजस और तुषार ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। प्रतिभागियों का डांस देखकर जितेंद्र खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गए। दोनों के प्रदर्शन को देखकर शो के सभी जज सहित मेहमान और दर्शक खड़े होकर ताली बजाने लगे।
Jeetendra Ji and Jaya Ji had only praises for Tejas and Tushar's never seen before performance. Don't miss this moment, tune-in to #SuperDancerChapter3 this Sat-Sun at 8 PM. @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/Kt67Kejdpy
— Sony TV (@SonyTV) February 22, 2019
सोशल मीडिया पर इन दोनों प्रतिभागियों का डांसिंग वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। शो में जितेंद्र ने बताया कि उनके पोते लक्ष्य में भी 'सुपर डांसर' में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की तरह ही उत्साह और ऊर्जा है।

दादा-पोते को जब भी समय मिलता है तो वे एक साथ डांस रियलिटी शो को देखते हैं। जीतेंद्र ने माना कि टैलेंट दिखाने के लिए यह एकदम सही मंच है। जितेंद्र की तमन्ना है कि उनका नाती और पोता दोनों ही 'सुपर डांसर' में परफॉर्म करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss