'केसरी' के नए गाने को देख भड़के लोग, कहा-यहां देश के हालात ठीक नहीं और अक्षय प्रमोशन में लगे हैं

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Air Strike के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल लगातार गंभीर होता जा रहा है। दोनों ही देशों के बीच जंग जैसा माहौल है। बॉर्डर पर भारतीय सेना पूरी चौकसी बनाए हुई है। माहौल की नजाकत समझते हुए पूरा बॉलीवुड भारतीय सेना के साथ सपोर्ट में है। इसी बीच अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट गया।

 

akshay kumar troll for promoting kesari song at critical time

दरअसल अक्षय कुमार ने हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' का नया गाना Sanu Kehndi रिलीज किया। इस गाने को ट्वीटर पर यूजर्स ने आढ़े हाथों लिया। यूजर्स ने अक्षय कुमार और करण जौहर दोनों को ऐसे नाजुक वक्त में फिल्म के गाने रिलीज करने की आलोचना की।

 

akshay kumar troll for promoting kesari song at critical time

बता दें कि पाकिस्तानी सेना को जवाब देते हुए भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में फंस गए हैं। पूरे देश में उनकी सलामती के लिए दुआएं हो रही हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अभिनंदन के वापस लौटने की प्रार्थना की है।

akshay kumar troll for promoting kesari song at critical time


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment