अर्जुन ने शेयर किया ‘पानीपत’ का नकली फर्स्टलुक, मलाइका ने किया बेहद क्यूट कमेंट

advertise here
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के प्यार के किस्से तो आजकल आम हैं. दोनों एक-दूसरे से तो मिलते ही हैं लेकिन अब एक-दूसरे की तस्वीरों पर भी कमेंट करते हैं. अर्जुन कपूर ने एक ऐसी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है कि मलाइका खुद को कमेंट करने से रोक ही नहीं पाईं. मलाइका ने किया तस्वीर पर कमेंट मलाइका और अर्जुन काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं. हां, ये और बात है कि दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बोलने से हमेशा बचते रहे हैं. लेकिन कई बार दोनों की ये बॉन्डिंग लोगों को नजर आई है. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पानीपत’ का नकली फर्स्टलुक शेयर किया, जिस पर मलाइका ने बेहद ही क्यूट रिप्लाई किया. मलाइका ने अर्जुन की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये बहुत ही क्यूट है.’ View this post on Instagram So finally here is my first look for Panipat !!! #Angryyoungman #mrgrumpy #poser4life #baldjun A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Feb 10, 2019 at 12:52am PST ‘पानीपत’ में नजर आएंगे अर्जुन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अर्जुन कपूर जल्द ही आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन के अपोजिट कृति सैनन नजर आने वाली हैं. साथ ही संजय दत्त और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2BvkfPT
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment