लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इन दिनों Pulwama आंतकी हमले से पूरा देश गरमाया हुआ है। हर कोई शख्स इस हमले के बाद से बदले की मांग कर रहा है। देश के मशहूर चेहरे इस मामले पर अपना बयान दे रहे हैं। ऐसे में हाल में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर नेता Navjot Singh Sidhu इस हमले पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर कटघरे में जा खड़े हुए हैं। और अब इसपर कपिल ने भी एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद से लोगों नें सिद्धू को छोड़ कपिल के शो 'The Kapil Sharma Show' को Boycott करने की धमकी दी है।
जी हां, हाल में कपिल शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत की। उन्होंने कहा, ' ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है।' पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कपिल ने कहा कि हम सरकार के साथ है, लेकिन हमें इसके स्थाई समाधान की जरूरत है।
Dear @BeingSalmanKhan . Would like U to act against @KapilSharmaK9 for supporting @sherryontopp ‘ s antinational activities. This request is being made to U as you are the producer of the show. 🙏 #BoycottKapilSharma @SonyTV
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 19, 2019
Done my task. #India gives u 2nd chance but Again u failed to prove . Daaru pina chhod de bhai @KapilSharmaK9#boycottkapilsharma https://t.co/U0dANbz2Px
— Hemant Sah (@Little_Talkie) February 18, 2019
So @KapilSharmaK9 "if there is no permanent solution to an illness..u'll let that person suffering die without trying? Without even making small important changes/treatments"? So please cut the crap about ye choti moti baatein hai. #boycottkapilsharma https://t.co/6tUqSTQCUN
— Maya (@Sharanyashettyy) February 18, 2019
लेकिन लोगों को कपिल का ये कहना पसंद नहीं आया। अब उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके शो को बॅायकॅाट करने की बात कर रहे हैं।
कपिल शर्मा के नाम से #BoycottKapilSharma विश्व भर में ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग अपने अकाउंट से कपिल और सोनी टीवी को अनफोलो कर रहे हैं। ऐसे में अब सोनी टीवी और कपिल की तरफ से क्या रिएक्शन सामने आता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss