बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आए दिन अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. जहां कई बार इस जोड़ी के बीच मनमुटाव की खबर भी आती रहती है. हाल ही में इस जोड़ी का एक वीडियो सामने आया है. जहां वीडियो में ये जोड़ी एक-दूसरे के साथ बहस करते दिखाई दे रही है. आलिया का ये वीडियो अपनी फिल्म 'गली बॉय' की स्क्रीनिंग का है. आलिया ने एशियन एज से अपनी खास बात चीत में इस वीडियो को लेकर अपना रुख साफ किया है. आलिया भट्ट ने कहा '' मैंने उस दिन वेलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया. इससे पहले मैं लगातार गली बॉय का प्रमोशन भी कर रही थी. वेलेंटाइंस डे से पहले मैं देर रात को सोई थी, इसलिए अगले दिन देर से उठी. मोबाइल देखा तो ढेर सारे मैसेज आए हुए थे. जिसमें कुछ मैसेज फिल्म की तारीफ को लेकर थे. कुछ मैसेज में वेलेंटाइंस की बधाइयां थीं तो कुछ शादी के लिए अजनबियों के ऑफर.'' आलिया ने इस तरह से ये साफ कर दिया कि रणबीर और उनके बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है. वहीं आलिया भट्ट ने 15 फरवरी को रणबीर कपूर के साथ डिनर भी किया था. [ यह भी पढ़ें: टीवी की ये संस्कारी बहू बिकिनी बेब बन इंटरनेट पर लगा रही है आग ] कई दिनों से आलिया और रणबीर कपूर का एक खास वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में ये जोड़ी कार में बैठ कर बहस करते नजर आ रही थी. जहां इस वीडियो को देख कर यही समझ आ रहा था कि इस जोड़ी के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. लेकिन अब आलिया और डिनर पर जाती उनकी तस्वीरों से साफ कर दिया है कि इस जोड़ी के बीच सब 'आल इस वेल'
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2NaLZxG
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2NaLZxG
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM