लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्मकार रोनी स्क्रूवाला जल्द ही भारतीय Tennis Player Sania Mirza पर Biopic बनाने जा रहे हैं। इस शुक्रवार को उन्होंने इस बात का ऐलान किया है। ग्रैंड स्लैम (युगल) जीतने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी इस बात की मंजूरी दे दी है। बता दें फिल्म पर काम भी शुरू हो गया है।

हाल में सानिया ने एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं।’ उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरुआती दौर का काम शुरू हो चुका है।'

सानिया ने आगे कहा, ‘यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। हमारी बातचीत काफी शुरुआती दौर में है। इसलिए हम आज सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे है और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में फैसला होगा। अभी इसमें काफी समय लगेगा।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मशहूर स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज पर फिल्में बन चुकी हैं। इनमें 'मैरी कॉम', 'दंगल', 'भाग मिल्खा भाग' और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब जल्द ही बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर भी बायोपिक बन रही है। इस फिल्म में उनका रोल श्रद्धा कपूर कर रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss