Date: इस सिंगर को डेट करना चाहती हैं सुहाना खान, नाम जानकर शाहरुख के उड़ जाएंगे होश, पढ़ें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों लंदन में अपनी एक्टिंग की पढ़ाई को पूरा कर रही हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं. ऐसे में अब खबर है कि बहुत जल्द अपनी पढ़ाई खत्म कर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हाल ही में शाहरुख की तरह सुहाना ने भी इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान सुहाना ने इस बारे में बताया कि वे किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं. View this post on Instagram This image reminds me of the Yellow Brick Road....I hope they find answers they r looking for or at least have enough questions to lead a full life....#mysunshines A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Feb 13, 2019 at 1:39am PST इंस्टाग्राम पर हाल ही में सुहाना ने बताया कि वो कोरियन पॉप सिंगर Kim Jun-Myeon को डेट करना चाहेंगी. आपको बता दें, इस सिंगर को सुहू के नाम से जाना जाता है. सुहाना ने सिंगर की फोटो लगाते हुए इस बात को कहा था. हाल में ही शाहरुख खान ने सुहाना के बारे में फिल्म फेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ' बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सुहाना को कुछ सालों की ट्रेनिंग की जरूरत है.' [ यह भी पढ़ें: Asia Vision Movie Awards 2018: रणवीर, आयुष्मान, धनुष समेत कई सितारे हुए सम्मानित, पढ़ें ] वहीं सुहाना इन दिनों अपने फिटनेस को भी लेकर बहुत ध्यान दे रही हैं. सुहाना अपने आउटफ‍िट को लेकर काफी मशहूर हैं. सुहाना को दोस्तों संग आउट‍िंग करते हुए कई बार स्पॉट किया गया है. देखना होगा सारा बॉलीवुड में कब नजर आती हैं.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment