मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- हमेशा सच्चाई की जीत होगी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

विदेशों में संपत्ति खरीद से जुड़े कथित धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. रविवार को वाड्रा ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. Morning..just want to say thank you to all my friends and acquaintances who have reached out in support from all over the nation, at this time. I’m fine, good n disciplined to deal with anything, I’m put through.”Truth will always prevail”. Wishing you all a happy Sunday pic.twitter.com/F50mbF0wKA — Robert Vadra (@irobertvadra) February 10, 2019 सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘प्रभात, इस घड़ी में पूरे देश से मेरे समर्थन के लिए पहुंचे मित्रों और परिचितों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं ठीक हूं, अच्छा हूं और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे अनुशासन में हूं. सच्चाई की हमेशा जीत होती है. आप सभी को रविवार और सप्ताह की शुभकामनाएं.’ बता दें कि ईडी ने शनिवार को तीसरे दिन भी इस मामले में लंबी पूछताछ की थी. तीसरे दिन उनसे लगभग आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी. इससे पहले उनसे सात और आठ फरवरी को भी ईडी दफ्तर में सवाल-जवाब किया गया था. गुरुवार को जहां उनसे साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई तो वहीं शुक्रवार को ईडी ने वाड्रा से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment