EFL जासूसी के मामले में लीड्स यूनाएडेड पर लगा जुर्माना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लीड्स यूनाईटेड पर अपनी विरोधी टीम की जासूसी का प्रयास करने के लिए 200000 पाउंड्स (259000 डॉलर) का जुर्माना और फटकार लगाई गई है. लीड्स का हालांकि कोई अंक नहीं काटा गया है जिससे टीम की प्रीमियर लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं.   | Statement from EFL and Leeds United — Leeds United (@LUFC) February 18, 2019 अनुभवी मैनेजर मार्सेलो बील्सा ने पिछले महीने डर्बी के खिलाफ मैच से पूर्व ट्रेनिंग मैदान पर जासूसी के लिए किसी को भेजने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद लीड्स को इंग्लिश फुटबाल लीग की जांच का सामना करना पड़ा था. यह वाकिया 10 जनवरी का का है जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाने वाला था. इस दौरान डर्बी के प्रैक्टिस ग्राउंड के पास क संदेहास्पद व्यक्ति घूमते हुए पाया गया था जो बाद में लीड्स का जासूस निकला. हालांकि लीड्स पर पाबंदी भले ही नहीं लगाई गई हो लेकिन अब उसके ऊपर इस बात की पाबंदी जरूर है कि उसके खिलाड़ी और टीम ऑफिशियल्स किसी भी मैच के 72 घंटे पहले तक अपनी विरोधी टीम की प्रैक्टिस को नहीं देख सकते हैं . हां अगर उन्हें यह प्रेैक्टिस देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है तो फिर बात अलग है. लेकिन इसके अलावा उन्हें  विरोधी खेमे में जाने की इजाजत कतई नहीं होगी.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment