मुंबई में हर साल काला घोड़ा फेस्टिवल की धूम होती है. इस फेस्टिवल के दौरान कला के हर रंग की झलक इस फेस्टिवल में शिरकत करने वाले व्यक्ति को देखने को मिलती है. फिर चाहे वो फिल्म हो पेंटिंग हो या गायकी क्यों न हो. इस साल काला घोड़ा फेस्टिवल में शिल्पा रानाडे के फिल्म 'गोपी गवैया बाघा बजैया' दिखाई गई. जहां दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया. बता दें, शिल्पा रानाडे द्वारा निर्देशित सत्यजीत रे की फंतासी-साहसिक गोप्य गिने, बाघा बीन, क्लासिक शीर्षक वाली 'गोपी गवैया बाघा बजैया' के एनिमेटेड संस्करण के पचास साल बाद, इस वर्ष 1 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्देशक, शिल्पा एक जाने माने इलस्ट्रेटर और डिजाइनर हैं जिन्होंने गुलजार साहब द्वारा लिखी गई लगभग सभी बच्चों की किताबों को सचित्र किया है. [ यह भी पढ़ें: किन्नर बहू रुबीना दिलाइक ने शेयर की अपने म्यूजिक वीडियो की पहली झलक, दिखाया हॉट अवतार ] हाल ही में इस फिल्म को सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे भी देखा उन्होंने भी सी फिल्म को बहुत पसंद किया है.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DxNDoR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DxNDoR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM