हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अजय देवगन ने ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद अजय देवगन के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. ‘ट्रिपल आर’ में हुई अजय की एंट्री डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में अजय देवगन की एंट्री हो चुकी है. डीएनए को सूत्र ने बताया है कि, ‘राजामौली हिंदी सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर को लेने की कोशिश में थे. जो हिंदी भाषी लोगों को भी फिल्म से जोड़ सके. फिल्म में अजय देवगन एक स्पेशल अपीयरेंस में होंगे और कहानी में वो एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. फिल्ममेकर्स की वो पहली पसंद थे और जब उन्हें अप्रोच किया गया तो उन्होंने हां कह दिया.’ अजय की ये दूसरी मेगा बजट फिल्म होगी बता दें कि, अजय देवगन के करियर की ये दूसरी मेगा बजट पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. सूत्र ने आगे बताया कि, ‘अजय के साथ फिल्म में साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स हैं-राम चरण तेजा और एनटीआर जूनियर. इस फिल्म को मेकर्स बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में हैं. फिल्म का बजट 350 करोड़ होगा.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2WXx8LJ
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2WXx8LJ
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM