स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाकर घर घर का हिस्सा बनने वाले एक्टर अनस राशिद ने 2017 में खूबसूरत हिना के साथ निकाह किया था. 38 साल के टीवी एक्टर अनस राशिद ने सितंबर 2017 में 14 साल छोटी हिना इकबाल से शादी की थी. दोनों का निकाह लुधियाना में हुआ था. अब अनस और हिना की जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी आई है. दरअसल अनस एक प्यारी सी बेटी के पिता बन गए हैं और इस खुशखबरी को खुद अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के जरिये शेयर किया है. अनस ने इस वीडियो में फैंस को बताया कि उन्हें कल बेटी पैदा हुई हैं. खुशी की बात ये भी है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. इस मौके पर अनस बेहद खुश और भावुक नजर आये और उन्होंने इस प्यार भरी खुशी के लिए लिए अपनी पत्नी हिना, परिवार के लोगों और ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया है. View this post on Instagram Hi dear ones, We are blessed with a baby girl yesterday. Both mother and baby are in good health. Thank you all for your blessings and wishes. Anas Rashid A post shared by Anas Rashid (@anasrashidactor) on Feb 11, 2019 at 11:01pm PST आपको बता दें कि हाल ही में अनस ने खुलासा किया था कि टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर वो अब किसान बन चुके हैं और अपने घर खेती कर रहे हैं और अपने परिवार को पूरा वक्त दे रहे हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2tjYUUP
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2tjYUUP
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM