Gully Boy: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने की रणवीर और फिल्म की तारीफ, वीडियो किया शेयर

advertise here
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन किया गया था. हालांकि, प्रमोशन का ये दौर फिल्म की रिलीज के बाद भी थमा नहीं है. फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है कि हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने इस फिल्म और रणवीर की जमकर तारीफ की है. विल स्मिथ ने की रणवीर की तारीफ हॉलीवुड के स्टार कलाकार विल स्मिथ ने रणवीर सिंह और उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ की जमकर तारीफ की है. स्मिथ ने रणवीर की फिल्म देख ली है और उन्हें ये इतनी पसंद आई कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तारीफ की है. इस वीडियो में ‘गली बॉय’ के कुछ सीन्स भी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. View this post on Instagram #willsmith goes all out to praise #ranveersingh and #gullyboy on his instagram @willsmith A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 15, 2019 at 7:34pm PST विल के बेटे जैडेन आए मुंबई आपको बता दें कि, विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं. दरअसल, उनका पुणे में आज एक शो है. साल 2017 में जैडेन ने एक ट्वीट में कहा था कि वो बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम करना चाहते हैं. वहीं, जैडेन के पिता विल भी करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सेट पर गए थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. उस वक्त ये उम्मीद की जाने लगी थी कि विल इस फिल्म में नजर आएंगे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GSd8ob
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment