लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर भारतीय गेंदबाज खरे नहीं उतरे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भुवनेश्वर कुमार के लिए यह मैच सबसे बुरी याद बनकर रह जाएगा. भुवनेश्वर ने इस मैच में अपने चार ओवर में 11.75 की इकनॉमी रेट से 47 रन दिए. टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने इससे ज्यादा रन कभी नहीं लुटाए हैं. इससे पहले साल 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए थे वहीं साल 2019 में मैनचेस्टर में उन्होंने 45 रन दिए थे. Most runs conceded by Bhuvneshwar Kumar in a T20I match: 47 v New Zealand, Wellington, 2019* 46 v Pakistan, Ahmedabad, 2012 45 v England, Manchester, 2018#NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) February 6, 2019 यह दूसरा मौका है जब पांचों भारतीय गेंदबाजों ने अपने कोटे में 35 से ज्यादा रन लुटाए हैं. खलील अहमद (48), क्रुणाल पांड्या (37), हार्दिक पांड्या (51), यजुवेंद्र चहल (35) और भुवनेश्वर कुमार ने 47 रन दिए. इससे पहले ऐसा साल 2016 में हुआ था जब वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 245 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. Five Indian bowlers conceding 35-plus runs each in a T20I match: v West Indies, Lauderhill, 2016 v New Zealand, Wellington, 2019*#NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) February 6, 2019 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रोहित को इस तरह परेशान किया कि वह बहुत जल्द ही फैसले पर पछताने लगे. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इसमें साल चौके और छह छक्के शामिल है. भारत के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में लॉडरहिल में भारत के खिलाफ 245 रन बनाए थे. वहीं साउथ अफ्रीका ने साल 2012 में भारत के खिलाफ 219 रन ही बनाए थे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss