लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन के मैदान पर जैसे ही उतरे, उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच धोनी के टी20 करियर का 300वां मैच है और यह मुकाम हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. धोनी के बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाडि़यों की सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनका यह 298वां मैच हैं. रोहित के बाद 296 के साथ सुरेश रैना तीसरे और 260 मैचों के साथ दिनेश कार्तिक चौथे स्थान पर हैं. Most T20 matches played by Indian players: 300 - MS Dhoni* (First Indian to do so) 298 - Rohit Sharma 296 - Suresh Raina 260 - Dinesh Karthik#NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) February 10, 2019 धोनी ने टी20 क्रिकेट में कई टीमों का प्रतिनिधत्व किया. जिसमें आईपीएल की दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट शामिल है. भारत की ओर से धोनी का यह 96वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. धोनी के इसके साथ ही सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले क्रिस गेल, शोएब मलिक और ड्वेन ब्रावो के एलीट क्लब में भी प्रवेश कर लिया है. इस सूची में कैरेबियाई ऑल राउंडर काइरन पोलार्ड 446 टी20 मैचों के सााि शीर्ष पर हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss