लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का पहला मैच 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल के पहले दो सप्ताह का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शुरुआती दो सप्ताह का शेड्यूल जारी किया गया है. यह फैसला संभवत लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. आगे के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद की जाएगी. 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे. इनमें पहले मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद को टक्कर देगी. वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा. 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में होगा. 26 मार्च को आईपीएल के पांचवे मैच में दिल्ली की टीम के सामने चेन्नई की चुनौती होगी. 27 मार्च को कोलकाता और पंजाब की टीमें कोलकाता में आमने-सामने होंगी. अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, मोहाली की मेजबानी में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. 28 मार्च को आरसीबी और मुंबई की भिड़ंत बेंगलुरु में होगी जबकि 29 मार्च को हैदराबाद की मेजबानी में सनराइजर्स की टक्कर पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से होगी. Announcement : The #VIVOIPL schedule for the first two weeks is out. The first match of the 2019 season will be played between @ChennaiIPL and @RCBTweets Details - https://t.co/wCi6dYHlXL pic.twitter.com/TaYdXNKVSx — IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2019 30 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे. इनमें पहले मैच में पंजाब की टीम मुंबई को टक्कर देगी. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम के सामने कोलकाता की टीम होगी. 31 मार्च रविवार को भी दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में हैदराबाद की टीम के सामने बैंगलोर की टीम तो दूसरे मैच में चैन्नई और राजस्थान की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी. अप्रैल महीने की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली की टीम के मुकाबले से होगी. दो अप्रैल को राजस्थान और बैंगलोर के बीच जयपुर में आईपीएल का 14वां मैच खेला जाएगा. तीन अप्रैल मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी. चार अप्रैल को दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल का 16वां मैच खेला जाएगा. पांच अप्रैल को बैंगलोर और कोलकाता के बीच मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. आईपीएल की सभी टीमों ने 2019 सीजन के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है. पिछले माह जयपुर में हुए आईपीएल ऑक्शन में 351 खिलाडि़यों पर दांव लगे, जिसमें 70 खिलाड़ियों को खरीदा गया. नीलामी में सबसे ज्यादा अनजान चेहरों की नीलामी ने चौंकाया, जो बड़े नामों पर हावी रहे. जहां युवराज सिंह दूसरी बार में बेस प्राइस में बिके तो वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, 17 साल के पराब सिमरन सिंह और 16 साल के प्रयास को करोड़ों रुपए में फ्रेंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ा. हालांकि वरुण के साथ जयदेव उनादकट भी इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उनादकट पिछले सीजन के सबसे महंगे भारतीय थे. उनादकट की घर वापसी हुई. वहीं लसित मलिंगा एक बार फिर बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से जुडे. पिछली सीजन मलिंगा मुंबई इंडियंस के मेंटर थे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss