लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) की टीमें बुधवार को जब मुंबई फुटबॉल एरिना में इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के पांचवें सीजन में आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में जाने पर होंगी. एशियन कप-2019 के दौरान हुए ब्रेक में जाने से पहले दोनों टीमें शानदार फॉर्म में थीं, लेकिन इसके बाद वह थोड़ा राह से भटकी हैं. मुंबई को एफसी गोवा और जमेशदपुर एफसी के खिलाफ लगातार दो हार मिली थीं. जॉर्ज कोस्टा की मुंबई अब उस लय में दिख नहीं रही है, जिसमें वो ब्रेक से पहले थी. इस दौरान हालांकि मुंबई ने तालिका में टॉप पर चल रहे बेंगलुरु एफसी को हराया है. मुंबई की टीम 27 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन नार्थईस्ट उससे तीन अंक पीछे है और चौथे स्थान पर हैं. मुंबई को इस मैच में कप्तान लुसियन गोइयन की कमी खलेगी. उन्हें पिछले मैच में चौथा यलो कार्ड मिला था. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोच कोस्टा ने कहा, ‘हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं उसमें बदलाव नहीं करेंगे. नार्थईस्ट युनाइटेड के पास बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और वह काफी आक्रामक टीम है. संगठन के मामले में वह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है. हम मैच खत्म करना चाहते हैं और तीन अंक लेना चाहते हैं.’ मैच की जगह मुकाबला मुंबई के मुंबई फुटबॉल ऐरेना के मैदान पर खेला जाएगा मैच का समय मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss