ISSF World Cup 2019: विश्‍व रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने लगाया गोल्‍ड पर निशाना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

भारत की स्‍टार निशानेबज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को विश्‍व रिकॉर्ड के साथ शूटिंग  विश्‍व कप में गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर  लिया. दिल्‍ली के चल रहे शूटिंग विश्‍व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्‍डन निशाना लगाया. उन्‍होंने फाइनल में 252.9 अंक हासिल किए, जो विश्‍व रिकॉर्ड हैं. साथ ही वह इस इवेंट में अंजलि भागवत के बाद गोल्‍ड जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई हैं. चंदेला ने पिछले साल हुए वर्ल्ड  चैंपियनशिप में पहले ही 2020 में टोक्‍यो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया था.  इससे पहले क्‍वालिफिकेशन राउंड में वह चौथे पायदान पर रही थी. ISSF World Cup 2019: Apurvi Chandela wins gold in Women's 10 m Air Rifle event pic.twitter.com/lcVAB8oczB — ANI (@ANI) February 23, 2019 क्‍वालिफिकेशन में उन्‍होंने 629.3 अंक हासिल किए थे. पहले तीन स्‍थानों पर सिंगापुर की हो जी, चीन की जू यिंगजी और जाओ रुझू रही थी. रुझू ने क्‍वालिफिकेशन के नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया था. इवेंट में अंजुम 12वें और एलवेनिल 30वें स्‍थान पर रही. अपूर्वी का यह तीसरा विश्‍व कप मेडल है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment