Jabra Fan: हरियाणा का अंकित घुसा अक्षय कुमार के घर में

advertise here
बॉलीवुड सितारों के उनके फैन्स दीवाने हैं. जहां कई बार उनके फैन्स अपने स्टार की दीवानगी में कई अजीब चीजें भी कर जाते हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के फैन्स भी कुछ ऐसे ही हैं. अक्षय के फैन्स की लिस्ट बच्चों से शुरू होकर बड़ों तक जाती हैं. जहां उन्हें हर कोई प्यार करता है. लेकिन हाल ही में अक्षय के फैन ने अपनी दीवानगी की सारी हदे पार कर दी जिसके बाद से यह फैन चर्चा में बना हुआ है . View this post on Instagram Sharing with you all the first sunrise of the New Year :) My workout motivation : two action-packed films this year, so find something to make you wake up, get up and get out there! Wishing you all a healthy and #HappyNewYear A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Dec 31, 2018 at 7:28pm PST अक्षय के इस फैन का नाम अंकित गोस्वामी है. अंकित हरियाणा से है और अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन है. अंकित हरियाणा से मुंबई आया था लेकिन अक्षय कुमार से मिलने का जो तरीके उसने चुना वो सही नहीं था. बता दें, अंकित ने पहले अक्षय कुमार का घर का पता गूगल से पता किया और बीच के किनारे से अक्षय की बिल्डिंग में दाखिल हो गया. अंधेरा और वॉचमैन को देखकर अंकित ने पास पड़े कूड़ेदान में छुपने का फैसला किया. [ यह भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 Spoiler : प्रेरणा से नहीं कोमोलिका से शादी करेगा अनुराग ] लेकिन अंकित के कूदने की आवाज इतनी जोर थी की वॉचमैन वहां जांच के लिए पहुंच गए. कुछ ही देर में अंकित को पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि अंकित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अब वो हमारे गिरफ्त में है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SkmBeD
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment