लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
हिबा नवाब (Hiba Nawab) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और उनके पास खुश होने की वजह भी है। इलायची के रूप में उनके किरदार और उनके शो 'Jija Ji Chhat Par Hai' ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा कर लिया है। एक ऐसी इंडस्ट्री जहां कई बड़े-बड़े शोज शुरू होते हैं और बंद हो जाते हैं, 'Jija Ji Chhat Par Hai' जैसे एक फैमिली एन्टरटेनमेंट शो ने अपनी एक पहचान बनाई है।
इस बारे में हिबा नवाब ने कहा, 'यह सोचकर काफी अच्छा लग रहा है कि 'जीजाजी छत पर हैं' ने एक साल पूरा कर लिया है और जल्द ही 300 एपिसोड्स पूरे करने वाला है। इस शो को हमारे दर्शकों, खासतौर से बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एक टीम के रूप में मुझे बहुत खुशी हो रही है और हम उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लाने में सफल हुए हैं। मैं 'जीजाजी छत पर हैं' की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इसे बेहतरीन बनाया है और यह मेरा किया गया अब तक का सबसे पसंदीदा शो है।'
हिबा इस शो में दिल्ली के चांदनी चौकी की एक चुलबुली लड़की 'इलायची' की भूमिका निभा रही हैं। हिबा ने कहा, 'मुझे इलायची की भूमिका निभाकर मजा आ रहा है। इलायची जिंदगी से भरपूर है, हमेशा हंसती रहती है और उसका जीवन रंगों से भरा है। वह एक प्रैंकस्टर है, जबकि मैं अपनी छवि को लेकर काफी सतर्क रहती हूं और मुझे इस बात की चिंता रहती है कि यदि मैं किसी के साथ प्रैंक करूंगी, तो मेरे साथ क्या होगा। लेकिन इलायची हिम्मती और स्पॉन्टेनियस है, इसलिये मुझे यह किरदार वाकई में पसंद है।'
शोज और असली जिंदगी, दोनों ही जगहों पर हिबा पापा की लाडली हैं। हिबा ने कहा, 'पता नहीं क्यों, लेकिन मेरे पापा को लगता है कि मैं असली जिंदगी में बिल्कुल इलायची जैसी हूं, जोकि असल में मैं नहीं हूं, क्योंकि मैं इलायची की तरह अपने पापा को परेशान नहीं करती। शुरूआत में मैं इलायची को लेकर असमंजस में थी। क्योंकि मैं वाकई में ऐसी नहीं हूं। लेकिन जब डायरेक्टर 'एक्शन' बोलते हैं, तो पर्दे पर अभिनय स्वभाविक रूप से हो जाता है।' लेकिन 'जीजाजी छत पर हैं' की कामयाबी पूरी टीम का प्रयास है। हिबा ने आगे कहा, 'यह पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। 'जीजाजी छत पर हैं' का परिवार और सेट मेरे लिये दूसरे घर की तरह है। यहां पर मेरा सबसे अच्छा दोस्त, एक मां, एक पापा हैं और हम सभी साथ में काफी मस्ती करते हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss