द कपिल शर्मा शो सीजन 2 एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो को TRP भी जबरदस्त मिल रही है. शो के हर एपिसोड में कपिल और उनकी टीम के साथ साथ कोई न कोई सेलिब्रिटी भी नजर आता है. अब आने वाले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट 'The Kapil Sharma Show' के सेट पर अपनी फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन्स के लिए आएंगे. हाल ही में दोनों ने शो के सेट पर शूटिंग की. इस शो में आलिया-रणवीर ने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ जमकर मस्ती की.आपको बता दें कि आने वाली 14 फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' रिलीज होने जा रही है और ये दोनों जमकर इसका प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. The Kapil Sharma Show के सेट से शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर के दौरान के कई विडियो वायरल हो रहे हैं। एक विडियो में रणवीर एक बार फिर पत्नी दीपिका पादुकोण के नाम पर कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. देखें, ये वायरल विडियो: View this post on Instagram A post shared by Selma fan of deepveer (@deepveer.news) on Feb 5, 2019 at 9:08am PST शो पर रणवीर और आलिया ने 'गली बॉय' का मशहूर रैप 'अपना टाइम आएगा' भी परफॉर्म किया. View this post on Instagram A post shared by Ranveer Singh fanbase (@ranveersinghglorious) on Feb 5, 2019 at 8:38am PST
Home › Unlabelled › देखिये क्या हुआ जब 'गली बॉय' के प्रमोशन के लिए The Kapil Sharma Show में पहुंचे रणवीर-आलिया
Click to comment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)