शो के दौरान अजय देवगन ने की Kapil Sharma की बेज्जती, देखते रह गए अनिल-माधुरी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते मचअवेटेड फिल्म Total Dhamaal की स्टारकॉस्ट शामिल हुई। शो में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार (Madhuri Dixit, Anil Kapoor , Ajay Devgn , Ritesh Deshmukh, Indra Kumar) ने खूब मस्ती की। शो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की दिलचस्प कैमिस्ट्री नजर आई। दोनों ने एक गाने पर परफॉर्म भी किया।

 

the kapil sharma show 17 february episode ajay devgn insult kapil

शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने अजय देवगन से पूछा, 'आप अपने बच्चों को किसके जैसा बनने की सलाह देते हैं। इस पर अजय ने बाला, 'पहले मैंने काफी समझाने की कोशिश की और बताया कि इसके जैसे बनो, उसके जैसे बनो लेकिन वे नहीं मानें। लेकिन जब मैंने कहा पढ़ो लिखो, नहीं तो कपिल शर्मा जैसे बन जाओगे। इसके बाद वे डरने कर पढ़ने लगे।

the kapil sharma show 17 february episode ajay devgn insult kapil

शो के दौरान अनिल माधुरी ने एक-दूसरे की पोल खोली। जहां एक तरफ माधुरी ने कहा, अनिल कभी अपनी थाली से खाना नहीं खाते। वे हमेशा सबकी थाली में से डिशेस लेते हैं। इसके बाद अनिल ने कहा माधुरी का सीक्रेट ये है कि इन्हें कभी टाइम पर खाना न मिले, तो ये तैश में आ जाती हैं। ये बहुत फूडी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment