टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहा हैं जिसकी जानकारी खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुद फैंस को दी हैं. बिग बीने अपने सोशल हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए ये ऐलान किया कि वो जल्द ही इस शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा, "आदर आदाब अभिनंदन आभार! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं , इस साल 2019 का नया अभियान. कौन बनेगा करोड़पति. KBC!! बहुत जल्द आपके घरों में !!" T 3089 - आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ , इस वर्ष २०१९ का नया अभियान ... कौन बनेगा करोड़पति ... KBC !!बहुत जल्द आपके घरों में !! pic.twitter.com/mzeLj36Wfh— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2019 वैसे बिग बी ने इस ट्वीट में शो के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया और यही ये भी नहीं पता चल पाया है कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा. अमिताभ ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी. इस शो के थर्ड सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया है लेकिन उस सीजन को उतना पसंद नहीं किया गया जिसके बाद अमिताभ बच्चन की शो में वापसी हुई और तब से लगातार हर साल शो वो ही होस्ट करते नजर आते हैं. बिग बी के अंदाज को शो में बेहद पसंद किया जाता है जिसकी वजह से शो लगातार छप्पड़फाड़ TRP लेकर आता है.
KBC : लौट रहा है अमिताभ बच्चन का सबसे लोकप्रिय टीवी शो, शेयर की पहली झलक


You may also like...
- Chhapaak Box Office Collection Day 3: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' ने दिखाया दम, कमा डाले 8 करोड़
- जब निराश होकर मंबई से लौट जाना चाहते थे अनुपम खेर, खत की एक लाइन ने बदल दी थी जिंदगी, दिलाई सफलता
- पिता संग अमिताभ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, महानायक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा
- Good Newwz Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' का 17वें दिन भी धमाका, कमाए 190 करोड़
- तानाजी ने तीसरे दिन भी की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, वीकेंड पर कमाए तकरीबन 25 करोड़ रुपये