KBC : लौट रहा है अमिताभ बच्चन का सबसे लोकप्रिय टीवी शो, शेयर की पहली झलक

advertise here
टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहा हैं जिसकी जानकारी खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुद फैंस को दी हैं. बिग बीने अपने सोशल हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए ये ऐलान किया कि वो जल्द ही इस शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा, "आदर आदाब अभिनंदन आभार! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं , इस साल 2019 का नया अभियान. कौन बनेगा करोड़पति. KBC!! बहुत जल्द आपके घरों में !!" T 3089 - आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ , इस वर्ष २०१९ का नया अभियान ... कौन बनेगा करोड़पति ... KBC !!बहुत जल्द आपके घरों में !! pic.twitter.com/mzeLj36Wfh— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2019 वैसे बिग बी ने इस ट्वीट में शो के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया और यही ये भी नहीं पता चल पाया है कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा. अमिताभ ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी. इस शो के थर्ड सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया है लेकिन उस सीजन को उतना पसंद नहीं किया गया जिसके बाद अमिताभ बच्चन की शो में वापसी हुई और तब से लगातार हर साल शो वो ही होस्ट करते नजर आते हैं. बिग बी के अंदाज को शो में बेहद पसंद किया जाता है जिसकी वजह से शो लगातार छप्पड़फाड़ TRP लेकर आता है.

Click to comment