Kullfi Kumarr Bajewala Spoiler : स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में हाई मेलोड्रामा चल रहा है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसलिए शो की TRP भी लगातार अच्छी आ रही है. इसलिए ये शो स्टार प्लस का नंबर 1 शो बना हुआ है. शो की कहानी मासूम सी बच्ची कुल्फी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता से मिलना चाहती है जो पॉपुलर सिंगर सिकंदर गिल है. लेकिन सिकंदर को अपनी बेटी की सच्चाई का पता नहीं है. वहीं सिकंदर की दूसरी पत्नी लवलीन ये नहीं चाहती कि सिकंदर तक कुल्फी की सच्चाई पहुंचे. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में कुल्फी की सच्चाई का सिकंदर के सामने खुलासा होने वाला है. जी हां जिसका शो के फैंस को लम्बे वक्त से इंतजार था वो घड़ी आने वाली है क्योंकि शो में सिकंदर को पता चलने जा रहा है कि कुल्फी उसी की बेटी है. स्टार प्लस के आधिकारिक सोशल हैंडल पर एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में सिकंदर परफॉर्म कर रहा होता है तभी कुल्फी हमेशा के लिए उसे छोड़कर जाने लगती है. लेकिन तभी कुल्फी के बैग से एक बुक गिरती है जिसमें कुल्फी और सिकंदर की एक्स पत्नी निम्रत दिखाई देती है जिसके बाद सिकंदर को ये बात पता चल जाती है कि कुल्फी उसकी की बेटी हैं. View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) on Feb 12, 2019 at 3:21am PST
Kullfi Kumarr Bajewala Spoiler : सिकंदर को पता चल जाएगा कुल्फी का सच


You may also like...
- करीबी ने किया था खुलासा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड करना चाहती थीं प्रियंका, असल सच हैरान कर देगा
- 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आगे सारे रिकॉर्ड हुए धराशाई, रचा नया कीर्तिमान
- 'बेफिक्रे' में हॉटनेस का तड़का लगाने वाली वाणी ने बिकनी बनने से किया मना, हुआ करोड़ों का घाटा
- बालवीर एक्टर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
- लड़कियों की वजह से 9वीं क्लास में फेल हो गया था ये बॉलीवुड स्टार, कपिल शर्मा के शो में खुला राज