Live Cricket Score, IND vs NZ, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Auckland: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में लगाया छक्‍कों का 'शतक'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लेटेस्‍ट अपडेट्स: खलील ने पारी की आखिरी गेंद पर साउदी को बोल्‍ड करने मेजबान की निर्धारित ओवर में 158 रन पर ही रोक दिया. भारत को सीरीज में अपने उम्‍मीदों को बचाने के लिए 159 रनों का लक्ष्‍य मिला है. भारत ने शानदार वापसी की हैं. आखिरी आठ ओवर में भारत ने 61 रन दिए हैं. क्रुणाल पांड्या ने 10 ओवर तक ही भारत की वापसी करवा दी थी, लेकिन 11 और 12वें ओवर में चहल और क्रुणाल ने कुल 37 रन लुटा दिए. जिससे ग्रेंडहोम अपनी टीम पर से दवाब कम करने में कामयाब हो गए थे. The second India vs New Zealand T20I is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the second T20I between New Zealand and India. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली जब से छुट्टियों पर गए हैं. ऐसा लग रहा है वह अपने साथ टीम का जोश भी साथ ले गए हैं. मेजबान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कप्‍तान कोहली का न्‍यूजीलैंड दौरे का आखिरी मैच था. कप्‍तान कोहली ने अपनी अगुआई में भारत ने वनडे सीरीज के शुरुआती तीनों मैच एक तरफा जीते थे, लेकिन उनके जाते ही टीम अपनी लय से भटक गई. चौथे वनडे में बुरी तरह से हार मिली तो सीरीज का आखिरी वनडे भी लड़खड़ाते हुए जीता. टी20 सीरीज भी टीम किंग कोहली ने बिना ही उतरी और टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है, लेकिन कोहली की गैरमौजूदगी का अहसास टी20 सीरीज के पहले मैच में ही हो गया. जहां मेजबान ने भारत को 80 रनों से मात दी और अब टीम इंडिया के पास आकलैंड में आखिरी मौका है कि वह सीरीज ने अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रख पाए. टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय अटैक के साथ बल्‍लेबाज भी फ्लॉप रहे थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment