लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी चुप्पी तोड़ेंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इमरान खान अब से थोड़ी देर में इस पर अपना बयान देंगे. Radio Pakistan: Pakistan Prime Minister Imran Khan will make address about #Pulwama incident at 1 pm (Pakistan Standard Time) today. (File pic) pic.twitter.com/zZL01c11U0 — ANI (@ANI) February 19, 2019 JeM के स्थानीय सदस्य ने CRPF के काफिले पर किया था आतंकी हमला बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NH-44 (नेशनल हाईवे) से गुजर रहे CRPF के काफिले (Convoy) पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस आत्मघाती हमले में देश के चालीस बहादुर जवान शहीद हो गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए थे. बाद में पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि सेना ने पुलवामा अटैक के चार दिन के अंदर इसका बदला ले लिया है. सोमवार को पुलवामा के पिंपलीना में हुए एनकाउंटर में जवानों ने इस हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद समेत एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss