Luka Chhupi: फिल्म के नए गाने ‘फोटो’ का टीजर आया सामने, मंगलवार को होगा रिलीज

advertise here
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लुका-छुपी’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस ट्रेलर में कार्तिक उसी चिरपरिचित अंदाज में नजर आए हैं. इस फिल्म के जरिए पहली बार कार्तिक आर्यन, कृति सैनन के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. अब इस फिल्म के एक नए गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. मंगलवार को आएगा गाना ‘फोटो’ हाल ही में इस फिल्म के दो गाने ‘पोस्टर छपवा दो’ और ‘कोलकाता’ रिलीज किए गए थे, जिसे लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. इन दोनों गानों की खुमारी लोगों के सिर से अभी उतरी भी नहीं थी कि निर्माताओं ने अब फिल्म के तीसरे गाने ‘फोटो’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया हा. कार्कित आर्यन ने इस गाने के फर्स्ट लुक को अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘दिल में थोड़ी सी जगह खाली रखिए...इस मंगलवार को आ रहा है मेरा पसंदीदा गाना ‘फोटो’.’ सामने आए इस टीजर में कार्तिक और कृति एक-दूसरे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर के बैकग्राउंड में एक धुन भी बज रही है. #Photo aisi ke dil mein bas jaye! Song out on Tuesday. this is one of my favvvvv!! #LukaChuppi @TheAaryanKartik #DineshVijan @Laxman10072 @MaddockFilms @JioCinema @TSeries @itsBhushanKumar @tanishkbagchi @karansehmbi #Nirmaan pic.twitter.com/pHfCchvpRo — Kriti Sanon (@kritisanon) February 9, 2019 Dil mein thodi si jagah khaali rakhiye... Aa raha hai Mera Favourite Song #PHOTO on Tuesday #LukaChuppi #1stMarch @kritisanon #DineshVijan @Laxman10072 @MaddockFilms @JioCinema @TSeries @itsBhushanKumar @tanishkbagchi @karansehmbi #Nirmaan pic.twitter.com/mACG7RG24g — Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 9, 2019 जल्द रिलीज होने वाल है फिल्म आपको बता दें कि, इस फिल्म के जरिए जाने-माने सिनेमैटोग्राफर लक्ष्मण उतेकर डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2BrQ5wA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment