खर्चीली शादियों के इर्द गिर्द घूमती है Made In Heaven की कहानी, इस दिन होगी रिलीज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जोया अख्तर और रीमा कागती निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर निर्मित अपकमिंग वेब सीरिज 8 मार्च को दस्तक देने के लिए तैयार है। यह सीरिज तकरीबन 200 देशों में रिलीज होगी। मेड इन हेवन एक सम्मोहक ड्रामा सीरीज है जिसमें धनाढ्य आधुनिक भारत की ज़िंदगी को शानदार भारतीय वेडिंग्स की पृष्ठभूमि में दो वेडिंग प्लानर्स के नजरिये से बयाँ किया गया है।

 

खर्चीली शादियों के इर्द गिर्द घूमती है <a href=made in heaven की कहानी, इस दिन होगी रिलीज" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/14/made_in_4135142-m.jpg">

प्राइम ओरिजिनल सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के ट्रेलर में दर्शकों को इस ड्रामा की झलक मिलती है जो 8 मार्च को केवल प्राइम वीडियो पर जारी होने जा रहा है। इस शो में दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर, तारा और करण की ज़िंदगी की कहानी दिखाई गई है। ये दोनों अड़ियल आदमी अक्सर अपनी कमजोरी छिपाते रहते हैं, कभी-कभी एक-दूसरे से भी। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनकी वेडिंग प्लानिंग एजेंसी 'मेड इन हेवन' उन्हें खुद को प्रकट करने को बाध्य करती है। इस शो में बिग फैट इंडियन वेडिंग’ (भड़कीला और खर्चीला वैवाहिक आयोजन) की थीम पर आधुनिक भारत को एक दमदार सहमेल के रूप में ‘दिखाया गया है जहां परम्परा और आधुनिक आकांक्षाओं के बीच द्वंद्व चलता रहता है। भारतीयों की मान्यता है कि विवाह विधाता तय करते हैं और यह इन्ही पवित्र बंधन को लेकर है कि तारा और करण की निजी यात्रा मिलती है।

 

अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपला, जिम सर्भ, कल्कि कोच्लिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी अभिनीत मेड इन हेवन का निर्देशन जोया अख्तर, नित्य मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और प्रशांत नायर ने किया है। ट्रेलर के माध्यम से दर्शकों को दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स, तारा और करण की ज़िंदगी की झलक दिखाई गयी है। उनकी कहानी की परतें भव्य वैवाहिक सीजन के साथ खुलती जातीं हैं। भड़कीली और खर्चीली भारतीय शादियों की पृष्ठभूमि में परम्परा और आधुनिक आकांक्षाओं के टकराव के बीच अनेक रहस्य और हज़ारों सफ़ेद झूठ से पर्दा हटता जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment