#Metoo पर शॅार्ट फिल्म लेकर आ रही तनुश्री दत्ता, बयां करेंगी हर पीड़ित महिला की कहानी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस Tanushree Dutta पिछले साल से सुर्खियां बटोर रही हैं। Nana Patekar पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद से लगातार वह चर्चा में बनी हुई हैं। इस मामले के बाद से कहा जा सकता है की Metoo Campaign को एक नई दिशा मिल गई। अब तनुश्री ने बॉलीवुड की मीटू स्टोरिज पर एक Short Film बनाने का फैसला किया है।

 

metoo-tanushree-dutta-inspiration-short-film

जी हां, एक्ट्रेस अब एक शॉर्ट फिल्म बनाने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक इस शॅार्ट फिल्म का नाम 'Inspiration' है। इस मूवी में तुनश्री दत्ता खुद एक्टिंग करती नजर आंएगी।

metoo-tanushree-dutta

यह फिल्म वर्क प्लेस पर महिलाओं संग हो रहे शोषण की दर्दनाक कहानी को बयां करेगी।

 

tanushree-dutta

इस शॅार्ट मूवी से तुनश्री दत्ता 9 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं। तनुश्री ने खुद इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स लिखे हैं। यह फिल्म महिला दिवस के मौके पर यानी 8 मार्च, 2019 को रिलीज होगी। देखना होगा की लोगों को यह मूवी कितनी पसंद आती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment