Milan Talkies Trailer Out: 'मिर्जापुर' के बाद 'मिलन टॉकीज' में अली फजल ने की जमकर बकैती

advertise here
आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ की आगामी फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर बेहद कमाल है, जिसमें अली फजल का बेहद खास अंदाज देखने को मिला है. तो आइए देखें इस फिल्म का खास ट्रेलर. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की अली फजल एक डायरेक्टर बनने का ख्वाब देख रहे हैं. जिन्हें फिल्मों की शूटिंग और उसमें एक्टिंग करने का शोख है. वहीं कभी वो अमिताभ बच्चन बनते हैं तो कभी सनी देओल बनकर पिटाई करते नजर आते हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर में अली और श्रद्धा श्रीनाथ की प्रेम कहानी को भी दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर कुछ ज्यादा दमदार तो नहीं है. लेकिन अली फजल अपने किरदार में जंच रहे हैं. अब देखना होगा दर्शक इसपर अपनी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. [ यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद ये 6 बड़ी फिल्में पाकिस्तान में नहीं होंगी रिलीज ] इस फिल्म में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ के अलावा आशुतोष राणा, सिकंदर खेर और ऋचा सिन्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे. ‘मिलन टॉकीज’ के निर्माता तिग्मांशु धूलिया हैं. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Nf1ftn
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment