Naagin 3 : महीनों बाद हुई हॉट हसीना करिश्मा तन्ना की शो में वापसी, Video हुआ Viral

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'नागिन 3' ने इस सीजन भी अपनी स्टोरीलाइन के दम पर जबरदस्त TRP हासिल की है. जहां शो को ऑफ-एयर की खबरें सामने आ रही थी वहीं अब सूत्रों के मुताबिक शो को 3 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है जिसकी वजह से शो के फैंस काफी खुश हैं. वहीं शो में अब जल्द ही कई इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट आने वाले हैं जिसके बाद जल्द शो में करिश्मा तन्ना की वापसी भी होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि करिश्मा शो के शुरुआत में तो नजर आई थी लेकिन जैसे शो आगे बढ़ा अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति पर शो केंद्रित हो गया. अब शो में करिश्मा की वापसी हो गई है. करिश्मा ने शूटिंग भी शुरू कर दी है . शो के सेट पर करिश्मा ने एक वीडियो शूट किया जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करिश्मा नागरानी रुही के अवतार में ही नजर आ रही है. आप भी देखिए करिश्मा का ये लेटेस्ट वीडियो... View this post on Instagram A post shared by Naagin3 (@naaginn_4) on Feb 25, 2019 at 11:20pm PST खबरें तो ये भी है कि करिश्मा को नागरानी का ताज भी शो में मिलने वाला है. View this post on Instagram A post shared by Naagin3 (@naaginn_4) on Feb 26, 2019 at 4:37am PST

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment