बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों अपने जिम वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां बहुत जल्द दिशा पटानी कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार होंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर अनीस बज्मी होंगे. वहीं इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग साल के बीच में शुरू होनी है जो मुंबई के अलावा विदेश में भी होगी. इस फिल्म को लेकर बात करते हुए फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कहा '' ये फिल्म पूरी तरह से अनीस बज्मी के स्टाइल में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होनी है. जहां इस फिल्म में कार्तिक का किरदार बेहद शानदार है. वहीं दिशा का काम मैं 'भारत' में देख चुका हूं जो कमाल का है. जिस वजह से हम इस फिल्म के लिए आगे बढ़ रहे हैं.मैं इस फिल्म में एक नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हूं'' [ यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार हुए बैन,फेडरेशन बोली साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई ] आपको बता दें, अब तक इस फिल्म का कोई भी नाम तय नहीं किया गया है. जहां खबर थी की पहले कार्तिक सारा के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन अब इस फिल्म की खबर आने के बाद से ये तय हो गया है कि सारा को अभी कार्तिक के साथ काम करने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/disha-patani-and-kartik-aaryan-will-be-seen-in-romantic-comedy-film-read-the-details-193208.html
via IFTTT http://ifttt.com/images/no_image_card.png http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/disha-patani-and-kartik-aaryan-will-be-seen-in-romantic-comedy-film-read-the-details-193208.html
via IFTTT http://ifttt.com/images/no_image_card.png http://bit.ly/2SzpmYM