लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
News18RisingIndia कार्यक्रम में सोमवार को गीतकार प्रसून जोशी के साथ सदगुरु और योगगुरु बाबा रामदेव मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रसून के सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि योग आम लोगों की जिंदगी से इसलिए दूर हो गया क्योंकि खास लोगों ने माना कि उन्हीं का हर किसी चीज़ पर अधिकार है. रामदेव ने कहा कि मैं ब्राह्मण नहीं ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं, और चाहता हूं कि सभी को विकास का समान अवसर मिलना चाहिए. रामदेव ने कहा कि भारत की भूमि पर धर्म और अध्यात्म को एक ही माना गया है लेकिन विदेश में रिलीजन और स्प्रिचुअलिटी को अलग अलग कर दिया गया. भारत में नहीं बस विदेशी लोगों की नज़रों में ये अलग है. बाइबिल और कुरआन का कोई क्रिटिसिज्म नहीं करता लेकिन यहां योग और वेदों की आलोचना फैशन बन गया है. रामदेव ने कहा कि चिल्ला-चिल्ला कर झूठ बोलने से वो सच नहीं हो सकता. प्रसून जोशी ने कहा कि आजकल हम भारत के बारे में काफी नेगेटिव होते जा रहे हैं. हमें खुद से पूछना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर रहे हैं. योग और भोग से जुड़े एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि जो भी इस दुनिया में दिखाई देने वाली चीज़ है वो भोग है लेकिन ख़ुशी, दुःख जैसी फीलिंग्स जो दिखाई नहीं देती वो योग है. भोग बुरी चीज़ नहीं है लेकिन वो योग के मुताबिक ही करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने बड़े-बड़े साम्राज्य स्थापित किए हैं और हम इसलिए ही विश्वगुरु थे. भारतीयों ने हमेशा समृद्धि के ही गीत गाए और दुनिया को भी यही संदेश दिया. हमारे यहां ऐश्वर्य या धन-दौलत को लेकर कभी विरोध नहीं रहा. रामदेव ने कहा कि मैंने योग को सरल और साइंटिफिक बनाकर लोगों तक पहुंचाया. सदगुरु ने कहा कि अध्यात्म आपको कई तरीके से सशक्त बनाती है और बेहतर आदमी बनने में मदद करती है. हम सभी के पास जीने के लिए काफी कम वक़्त है और इस छोटे से काम के दौरान हम अपनी ऊर्जा को कहां लगाना चाहते हैं ये हम योग के जरिए सीख सकते हैं. सदगुरु ने कहा कि योग के बारे में लोगों को ये बताने कि ज़रुरत थी कि इसे आसानी से कैसे किया जा सकता है और रामदेव ने ऐसा ही एक पैकेज लोगों को दिया जिससे ये इतना मशहूर हो गया. न्यूज 18 नेटवर्क 25, 26 फरवरी को दिल्ली में राइज़िंग इंडिया समिट का आयोजन कर रहा है. इसमें धर्म, राजनीति, बिजनेस, फिल्म और स्पोर्ट्स से जुड़ी हस्तियां अपने विचार रखेंगी. पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. (साभार: न्यूज़18)
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss