Nimki Mukhiya के 'बब्बू सिंह' अभिषेक शर्मा ने गर्लफ्रेंड अपेक्षा दांडेकर संग की शादी, देखिये फोटोज

advertise here
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अब इसी लिस्ट में स्टार भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'निमकी मुखिया' में मुख्य कलाकार बब्बू सिंह का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है. अभिषेक ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अपेक्षा दांडेकर के साथ सात फेरे लिए. दिल्ली में हुई अभिषेक की शादी के दौरान उनके सीरियल 'निमकी मुखिया' की पूरी स्टारकास्ट रही मौजूद. निमकी मुखिया यानी भूमिका गुरुंग ने अभिषेक की शादी फोटो को शेयर करते हुए उन्हें दी हैं शुभकामनाएं. View this post on Instagram A post shared by Bhumika Gurung (@gurungbhumika) on Feb 9, 2019 at 12:07pm PST आपको बता दें कि अपेक्षा दांडेकर मशहूर टीवी होस्ट शिबानी दांडेकर और अनुषा दांडेकर की सबसे छोटी बहन हैं और पेशे से सिंगर हैं. शायद के दौरान शिबानी और उनके बॉयफ्रेंड कारन कुंद्रा भी मौजूद थे. View this post on Instagram A post shared by Abhishek Sharma (@imabhishek22) on Dec 22, 2018 at 9:43pm PST इसके साथ ही कई और भी पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. View this post on Instagram A post shared by Apeksha (@apekshadandekar) on Jan 2, 2019 at 5:17am PST

Click to comment