लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'Notebook' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का तीसरा पोस्टर सामने आया है। नए पोस्टर में प्रनुतन और जहीर कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। पीछे का बैकग्राउंड ज्यादा साफ नहीं है, लेकिन स्कूल की कुर्सी-मेज दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस पोस्टर को पसंद कर रहे है। यूजर्स कह रहे है कि फिल्म का पोस्टर बहुत अच्छा है और उम्मीद है कि फिल्म भी अच्छी हो।

आपको बता दें कि 22 फरवरी यानी कल इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। सलमान फिल्म 'नोटबुक' से मोहनीश बहल की बेटी Pranutan Bahl और Zaheer Iqbal जैसे नवोदित कलाकार को लॉन्च करने जा रहे हैं। सलमान ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि फिल्म एक अलग रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ होगी। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है।
Trailer out tomorrow... Salman Khan introduces Pranutan Bahl and Zaheer Iqbal... New poster of #Notebook... Directed by Nitin Kakkar... Produced by Salma Khan, Murad Khetani and Ashwin Varde... 29 March 2019 release. pic.twitter.com/GIjCRQQ2bv
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2019
आपको बता दें कि सलमान ने पहले पोस्टर के साथ लिखा था, ‘मिलकर तो प्यार होता ही है लेकिन बिना मिले प्यार की कहानी है नोटबुक।' बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई है।

बता दें कि सलमान खान ने प्रनूतन और जहीर से पहले सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, वरीना हुसैन, आयुष शर्मा, जरीन खान और डेजी शाह जैसे कलाकारों को लॉन्च किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss