लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जम्मू एवं कश्मीर के pulwam में हुए टेरर अटैक के बाद हर कोई दशहत में है। पूरा देश इस पर आक्रोश जता रहा है वहीं बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके परिवारों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भावुक हुईं Bhojpuri Actress Amrapali Dubey ने भी पाकिस्तान से बदला लेने की बात की है। Amrapali ने कहा कि 14 फरवरी का दिन देश के लिए काला दिन साबित हुआ। यह दिन ना जानें कितने जख्म और घाव हम सभी को दे गया।

बहन ने भाई तो पत्नी ने सुहाग को खोया
आम्रपाली ने कहा कि इस हमले में देश के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए, वहीं किसी मां ने अपना बेटा, तो किसी बहन ने अपना भाई और किसी का सुहाग छिन गया। आम्रपाली ने कहा ऐसे हमलों की वजह से बहुत दुख और दर्द होता है। आखिर कब तक ऐसे हमले होते रहेंगे और हम कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा, वो दिन कब आएगा जब ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील
आम्रपाली ने PM Narendra Modi से अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे कायराना हमले करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं और उनका मैं सम्मान करती हूं। जिस प्रकार से उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, मुझे उन पर गर्व है। अत: वह जनता की पुकार सुन पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दें। साथ ही नेताओं की कड़ी सुरक्षा पर भड़कते हुए आम्रपाली ने कहा कि जो नेताओं को इतनी ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाती है, उसे थोड़ा कम किए जाए। नेताओं की मीटिंग पर होने वाले खर्च में कटौती कर उन पैसे से अपने जवानों को सुरक्षित रखा जाए।

इन भोजपुरी स्टार्स ने भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग
रवि किशन
अभिनेता रवि किशन ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'इन जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। यह कायराना कृत्य है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'

खेसारीलाल यादव
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने शेर को ललकारा है अब अंजाम भयानक होगा। अंजाम ऐसा की दोजख में भी जगह नहीं मिलेगी।

प्रदीप पांडेय चिंटू
भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने आतंकियों को साफ-साफ कहा कि हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर की तरह पीठ पीछे वार करना बंद करो। वरना हम तुम्हारी हस्ती मिटा देंगे। भारत मां के बेटे अगर प्यार करना जानते हैं, तो तुम जैसों को औकात बताना भी जानते हैं।

संभावना सेठ
बिग बॉस फेम अभिनेत्री संभावना सेठ ने कहा कि इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे लगता है ये शोक मनाने का समय नहीं है। पहले जो सर्जिकल स्ट्राइक हो चुका है, मेरे हिसाब से वो बार-बार होनी चाहिए। इनको इनकी जगह पर घुस कर मारना चाहिए।

आकांक्षा अवस्थी
फिल्म 'दबंग सरकार' फेम अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने आतंकवादियों को राक्षस का अवतार बताया और कहा कि अब इनका संहार हो ही जाना चाहिए। इससे पहले आकांक्षा ने भारत के उन वीरों को श्रद्धांजलि दी, जो कल पुलवाला में शहीद हो गए। इसके आलवा भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों का खात्मा करने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss