लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। अभिनेता Akshay Kumar ने भारत के वीर जवानों को 5 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया था। पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा शहीद जवानों में से एक जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को हाल ही में अभिनेता द्वारा दान में दिए गए 15 लाख रुपए मिले।
शहीद जवान जीत राम गुर्जर के छोटे भाई विक्रम सिंह ने एक अखबार से बात करते हुए वित्तीय मदद के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को धन्यवाद दिया है। विक्रम ने खुलासा किया कि उनका बड़ा भाई ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उन्होंने कहा, 'हम बहुत गरीब हैं। जीत राम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। यह मदद ऐसे समय में आई है जब परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।'
विक्रम सिंह ने कहा, हमारे पास रहने के लिए घर नहीं है। जीतराम की मृत्यु के बाद हमारे परिवार की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि वे प्रतियोगित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, और उन्हें अपने माता-पिता का भी ध्यान रखना है। जीत राम के परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता और भाई के अलावा पत्नी और दो बेटियां भी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss