Pulwama Attack: पाकिस्तान ने भी भारत से वापस बुलाया अपना High Commissioner

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पैदा हुए ताजा हालात में भारत के बाद अब पाकिस्तान ने भी अपने उच्चायुक्त (High Commissioner) सोहेल महमूद को वापस बुला लिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने भारत से अपने हाई कमिश्नर बुलाए जाने की पुष्टि की. इसके बाद पाकिस्तानी हाई कमिश्नर सोहेल महमूद आज यानी सोमवार सुबह दिल्ली से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. Dr Mohammad Faisal, Spokesperson Ministry of Foreign Affairs, Pakistan tweets, "We have called back our High Commissioner in India for consultations. He left New Delhi this morning." pic.twitter.com/o7nDZY8TUY — ANI (@ANI) February 18, 2019 दरअसल भारत ने पुलवामा हमले के अगले दिन यानी 15 फरवरी को इस्लामाबाद से अपने हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को वापस बुला लिया था. इसलिए माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी बदले की कार्रवाई के तहत यह कदम उठाया है. हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. फैसल ने इससे इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने अपने हाई कमिश्नर को विचार-विमर्श के लिए वापस बुलाया है. We have called back our HIgh Commissioner in India for consultations. He left New Delhi this morning . — Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) February 18, 2019 JeM के स्थानीय सदस्य ने CRPF के काफिले पर किया था आतंकी हमला बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NH-44 (नेशनल हाईवे) से गुजर रहे CRPF के काफिले (Convoy) पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस आत्मघाती हमले में देश के चालीस बहादुर जवान शहीद हो गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए थे. बाद में पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ली थी.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment