लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। 14 फरवरी को हुए इस हमले के बाद अभी तक देश गम में डुबा हुआ है। देश की जनता में अभी आक्रोश चरम पर है और इसका बदला लेने की मांग की जा रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस हमले की निंदा करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हाल ही में Saif Ali Khan की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अमर जवान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फोटो में सैफ अली खान भारतीय सेना के शहीदों के लिए बने स्मारक 'अमर जवान' के सामने सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। इस हमले में शहीद हुए जवानों के बारे में जानकर सैफ बहुत दुखी हैं। वह अमर जवान स्मारक पहुंचे और वहां सिर झुकाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इंटरनेट पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रह है।
‘Deeply upset and saddened by what has happened’: Saif Ali Khan pays tribute to the Pulwama martyred soldiers https://t.co/sofJVDi9Vo pic.twitter.com/WERivgsnGc
— Saif Ali Khan Online (@SaifOnline) February 18, 2019
पुलवामा हमले और उसमें शहीद हुए जवानों के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा,'देश की सेवा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवार के साथ मेरी और मेरे परिवार की संवेदनाएं हैं। जो भी हुआ वह बेहद दुखद है।'
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन सहित कई स्टार्स इस हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss