लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा के रत्नीपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. जब कि एक जवान घायल हो गया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है. J&K Police on today's Pulwama encounter: One Army jawan lost his life and another jawan was injured in action during the encounter with terrorists. One terrorist was also neutralised. Case registered and investigation underway. #JammuAndKashmir — ANI (@ANI) February 12, 2019 बताया जा रहा है कि आतंकियों के बारे में इंटेलिंजे का इनपुट मिलने के बाद इंडियन आर्मी की 50 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 182 rd बटालियन और एसओजी पुलवामा की टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सर्विसेस अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रात में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रतनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबलों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss