Pulwama Terror Attack: सलमान खान ने अपनी फिल्म 'नोटबुक' से निकाला आतिफ असलम का गाना

advertise here
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार्स ने इसकी निंदा करने के साथ शहीदों की आर्थिक मदद भी की है. ऐसे में आज फिल्म इंडस्ट्री की संस्था 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees - FWICE) ने अब पूरी तरह से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है. इस फैसले के आने के बाद सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म "नोटबुक" से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है. सलमान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन हाउस से कहके अपनी फिल्म से आतिफ असलम से गाना हटवाने की बात कही है. वहीं टीसीरीज ने भी आतिफ का गाना यूट्यूब से अनलिस्ट कर दिया था. इस कड़ी में 22 फरवरी को रिलीज होने वाली अजय देवगन और माधुरी की फिल्म टोटल धमाल के निर्माताओं ने भी पाकिस्तान में अपनी फिल्म न रिलीज करने की बात की है. [ यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार हुए बैन,फेडरेशन बोली साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई ] जहां आज जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कराची में प्रस्तावित अपना दौरा स्थगित कर दिया. भारत में इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ एक आक्रोश का माहोल है. जहां लगातार हमारे जवान मारे जा रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GNNwbL
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment