लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म जगत में इन दिनों राजनेताओं पर जोरो-शोरो से बायोपिक बन रही है। पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री Narendra Modi और शिवसेना के संस्थापक Bal Thackeray के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi की बायोपिक RaGa का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर में राहुल गाधी के लाइफ के अप-डाउन्स को दिखाया गया है। साथ ही उनसे जुड़े किस्से भी दर्शाए गए हैं।
ट्रेलर की शुरुआत राहुल गांधी के बचपन से होती है। जिसमें पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी की हत्या हो जाती है और बाद में उनके पिता राजीव गांधी की। मूवी में प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी से लेकर नरेन्द्र मोदी तक के किरदारों को फिल्माया गया है।

सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि जानबूझ कर लोकसभा इलेक्शन से पहले इस ट्रेलर को इस समय लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि इस तरह के आरोप मनमोहन सिंह, नरेन्द्र मोदी, बाल ठाकरे पर आधारित फिल्मों पर भी लगाए गए थे। बता दें कि फिल्म का निर्देशन रुपेश पॉल ने किया है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss