लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'झुंड' की शूटिंग पूरी की है. अमिताभ ने इस पूरी फिल्म की शूटिंग नागपुर में की है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म ‘सैराट’ का निर्देशन कर चुके निर्देशक नागराज मंजुला ने किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे. Release date finalised... #Jhund, starring Amitabh Bachchan and directed by #Sairat director Nagraj Manjule, to release on 20 Sept 2019... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath and Nagraj Manjule. pic.twitter.com/iPMaIyT8Z9 — taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019 आपको बता दें, अमिताभ की ये फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है. खबर है कि इस फिल्म में ‘सैराट’ की सुपरहिट जोड़ी रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर, अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. ये दोनों फिल्म में फुटबॉल टीम्स के कैप्टन बने नजर आएंगे. काफी वक्त से दोनों एक साथ नजर नहीं आए. [ यह भी पढ़ें: PM Modi Biopic: पीएम मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायणन निभाएंगे विलन का किरदार, पढ़ें ] अमिताभ बच्चन इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे. जिनमें झुंड , बदला , ब्रह्मास्त्र समेत कई फिल्में शामिल हैं. वहीं इन दिनों अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं. देखना होगा अमिताभ की ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss