Saand Ki Aankh: फिल्म का फर्स्ट लुक किया गया जारी, बंदूक पकड़े नजर आईं तापसी और भूमि

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप की अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. इस खबर के आने के साथ ही एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी जिसमें दोनों महिला शार्पशूटर नजर आ रही थीं. लेकिन अब फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. ‘सांड की आंख’ का फर्स्ट लुक आया सामने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. इस तस्वीर में दोनों महिला शार्पशूटर के लुक में नजर आ रही हैं. दोनों हरे-भरे खेत में घाघरा पहने खड़ी हैं और एक हाथ में बंदूक लिए हैं तो दूसरे हाथ से दिल बना रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन दिया है, ‘गन और घाघरा, हैप्पी वैलेंटाइन डे.’ Guns and घागराs हैपी Valentines डे @bhumipednekar #ValentinesDay #SaandKiAankh pic.twitter.com/PNWCk4faLG — taapsee pannu (@taapsee) February 14, 2019 प्राक्षी और चंद्रो की कहानी पर है आधारित आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म महिला शार्पशूटर प्राक्षी और चंद्रो की कहानी पर आधारित है. 87 साल की चंद्रो और 82 साल की प्राक्षी उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने 50 की उम्र में शार्पशूटिंग शुरू की थी. View this post on Instagram ‪Kabhi humaari picture shelve karva dete hai kabhi title ki maara maari, maine socha main Khud hi picture announce kar deti hu through my PERSONAL MEDIANET ab jisko jo ukhaadna hai ukhaad lo ! Kickstarting the shoot of our country’s oldest and coolest shooters #Chandro #Prakashi‬ A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on Feb 8, 2019 at 9:05pm PST

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment