लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर टीवी शो ‘Silsila Badalte Rishton Ka’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित शो के फैंस के लिए यह बुरी खबर है। खबरोंं के अनुसार यह टीवी शो जल्द ही बंद होने जा रहा है। shakti arora ने पोस्ट शेयर कर इस शो को गुड बाय कहते हुए शो के बंद होने की खबर को कंफर्म कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस शो को बंद होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में इस शो को लेकर बड़ा खुलासा किया जिससे फैंस में काफी निराशा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस मैसेज में उन्होंने शो छोड़ने और बंद होने के बारे में बताया।
Goodbye are always hurting but m happy that m taking so many memories from my show silsila and also kicked for wonderful opportunities ahead and new beginnings. Cheerz to the whole team of #silsila
— Shakti Arora (@shaktiarora) February 16, 2019
साथ ही जल्द ही नए शो में नजर आने की तरफ भी इशारा दिया है। जनवरी में शक्ति अरोड़ा ने इस बात का खुलासा किया था कि 'सिलसिला' के मेकर्स शो को फरवरी में बंद कर सकते हैं।
आपको बता दें कि शक्ति अरोड़ा से पहले नवंबर 2018 में दृष्टि धामी ने भी अचनाक शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए सभी का धन्यवाद किया था। बात दें, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में दृष्टि धामी ने नंदिनी का रोल प्ले किया था। शो में नंदिनी का कुणाल से एक्स्ट्रा अफेयर दिखाया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss