द कपिल शर्मा शो सीजन 2 एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो को TRP भी जबरदस्त मिल रही है. शो के हर एपिसोड में कपिल और उनकी टीम के साथ साथ कोई न कोई सेलिब्रिटी भी नजर आता है. अब आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की सर्वाधिक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी अपनी आने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रमोशन्स के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचेगी. आपको बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. कपिल ने अपने सोशल हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शो के सेट पर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अपने सुपर हिट सॉन्ग 'धक धक करने लगा' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बात दें कि 'टोटल धमाल' समेत अब तक ये दोनों 18 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. कपिल ने इस बात को लेकर दोनों से कहा कि आपकी फिल्में भी बालिग हो गई हैं. लेकिन आप वैसे के वैसे हैं.आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो. In love with @AnilKapoor sir n @MadhuriDixit mam. Don’t forget to watch this weekend #totaldhamaalintkss thank u Anil n sir n madhuri mam for this beautiful n memorable moment
Spoiler Alert : द कपिल शर्मा शो में पहुंची अनिल-माधुरी की जोड़ी, धक-धक पर किया डांस


You may also like...
- 6 साल बाद वापस फैमिली संग अपने पुराने मकान में शिफ्ट हो रहे हैं आमिर खान, इसके पीछे छिपी है ये खास वजह
- सलमान खान के फैन को भारी पड़ा सिंगर को धमकाना, 24 घंटे में ही बदले सुर, कहा- सोना मैम आप तो ...
- चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार
- 'संबंध के दौरान संतुष्टि मिलने का झूठा नाटक ना करें', स्वरा भास्कर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स मुहिम में हुए शामिल
- करण जौहर ने पोस्ट की शपथ ग्रहण समारोह के बाद की यह तस्वीर, पीएम मोदी के लिए लिखी ऐसी बात..