Strandja Memorial Boxing: सोलंकी, तंवर स्ट्रेंडजा मेमोरियल के क्वार्टर फाइनल में

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कॉमनवेल्थ गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट गौरव सोलंकी के बुल्‍गारिया में चल रहे स्‍ट्रांजा मेमोरियल मुक्‍केबाजी टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सोलंकी के अलावा 91 किग्रा में नमन तंवर ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है. 52 किग्रा के प्री क्‍वार्टर फाइनल में सोलंकी ने कजाखस्‍तान के अनवर मुजापारोव को 3-2 से हराया और अब उनका सामना उज्बेकिस्‍तान के फेजोव कुदोनयाजर से होगा. वहीं कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट 19 साल के नमन तंवर ने पोलैंड के माइकल सोजिन्‍स्‍की को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. क्‍वार्टर फाइनल में उनका सामना उक्रेन के सेरही होर्सकाव से होगा. .@Namantanwar248 (91kg) outplayed Michal Soczynski (UKR)to reach the quarterfinal of 70th International"Strandja"2019 Boxing Tournament. Kudos boy. Best wishes for the next matches. #PunchMeinHaiDum  pic.twitter.com/FgzFmu6H6c — Boxing Federation (@BFI_official) February 17, 2019 जहां भारत को दोनों वर्ग में जीत मिली, वहीं 64 किग्रा में अंकुश दाहिया को हार का सामना करना पड़ा. दाहिया को मैसेडोनिया के जेसिन लामा ने एक मिनट से भी कम समय में हराया. पूरे मुकाबले में लामा भारतीय खिलाड़ी पर हावी दिखे, जिस वजह ने रैफरी ने बीच में ही मुकाबला रोक दिया. गौरव सोलंकी ने शुरुआती राउंड में सोलंकी ने अमेरिका के अब्राहम पेरेज को हराकर अपने अभियान का आगाज किया.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment